Surprise Me!

Omicron: Delta और Omicron मिलकर बना सकते हैं खतरनाक स्ट्रेन | Vaccine Company Moderna ने जताई आशंका

2021-12-18 4 Dailymotion

#DeltaVariant #OmicronVariant #VaccineCompanyModerna<br /><br />दुनियाभर में पिछले एक साल में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने जबरदस्त कहर मचाया। हालांकि, जैसे-जैसे कोरोना के इस स्वरूप का खतरा कम हुआ, वैसे ही कोरोना के और ज्यादा परिष्कृत रूप 'ओमिक्रॉन वैरिएंट' ने भी दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के बाद ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका में इस नए स्वरूप से संक्रमित मिलने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर वैज्ञानिकों ने रिसर्च शुरू ही की थी कि अब एक नए डरावने सवाल ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है। वैक्सीन कंपनी मॉडर्ना के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पॉल बर्टन ने कहा कि डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलकर एक नए विकसित वैरिएंट को जन्म दे सकते हैं।

Buy Now on CodeCanyon